इटारसी। पूर्व पार्षद ने पुरानी इटारसी वार्ड 4 में ग्रीष्मकाल की शुरूआत के साथ ही पेयजल संकट गहराने का मामला उठाते हुए एसडीएम को एक पत्र देकर इसे हल करने की मांग की है।
पूर्व पार्षद अवध पांडेय (Former councilor Awadh Pandey) ने एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi) को पत्र देकर बताया कि पिछले दो साल से 10,000 लीटर पानी की टंकी खाली खाली सूखी पड़ी है, जिससे यहां के निवासियों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। यहां के साईं चौराहा के पास पानी की समस्या आने वाले दिनों में विकराल हो जाएगी। पांडेय ने जल्द ही इस समस्या का निराकरण करने की मांग की है।