ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़ नीचे गिरा वाहन चालक, हुई मौत

Post by: Poonam Soni

इटारसी। दोपहर करीब पौने तीन बजे एक मैजिक वाहन का चालक ओवरब्रिज (overbridge) की रेलिंग से जा टकराया। टक्कर इतनी तीव्र थी कि वाहन ने रेलिंग तोड़ दी और घटना में वाहन का कांच टूट गया और ड्रायवर ब्रिज से नीचे जा गिरा। उसके सिर में गंभीर चोट आयी और अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गयी। सिटी पुलिस के अनुसार अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। उसके पास ऐसा कुछ नहीं मिला है जिससे उसकी पहचान हो सके। गाड़ी के कागजात में ड्रायवर का नाम तलाश किया जा रहा है ताकि उसकी पहचान कर सकें। बताया जाता है कि घटना के बाद एक आटो चालक ने घायल चालक को अपने वाहन में तत्काल अस्पताल लेकर गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका है। एसआई कोमल सिंह रघुवंशी (SI Komal Singh Raghuwanshi) ने बताया कि मृतक की पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!