इटारसी। मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के आदेश पर आज भगवान बिरसा मुंडा शासकीय महाविद्यालय सुखतवा में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में ड्राइविंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ हिमांशु चौरसिया के संरक्षण में एवं राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ राधा आशीष पांडे निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती निशा चौहान के द्वारा निर्देशित टीम द्वारा महाविद्यालय में उपस्थित सौरभ दीवान, दिलीप सिंह, सियाराम मोरजाल, निरंजन सिंह एवं शिव सोनी की टीम ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के निशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस बनाएं। टीम में आज करीब 105 लाइसेंस बनाए गए।
इस दौरान महाविद्यालय परिवार की ओर से सहयोग करने हेतु डॉ प्रवीण कुशवाहा, डॉ सतीश ठाकरे, डॉ धीरज गुप्ता, श्रीमती संध्या उपाध्याय, राकेश अहिरवार, शकुन भलावी की टीम ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया। लाइसेंस बनाने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों ने सहयोग प्रदान किया। इस दौरान कन्हैया बारस्कर, सुरेंद्र सलाम, शारदा श्रेया, आदित्य चौहान, मृदुल बरसे और अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे।