इटारसी। शनिवार को सुबह रिमझिम बारिश हुई। रात में गरज-चमक का दौर चला तो रात करीब 1 बजे हल्की बारिश हुई। सुबह-सुबह भी बारिश हुई, लेकिन जैसे दिन चढ़ता गया, धूप बढ़ती गई और दोपहर में तो लोगों को पसीना निकल आया। शाम को मौसम में हल्की ठंडक महसूस की जा रही है।
आज सुबह से आसमान पर रिमझिम के साथ काले बादल रहे और वाहन चालकों को वाहनों की लाइट जलाकर चलना पड़ा। सुबह के वक्त गहरे काले बाद थे, कुछ देर की बारिश के बाद सुबह साढ़े 8 बजे के बाद से बादल छंटने प्रारंभ हुए और सूरज के दर्शन हो गये। सुबह 11 बजे के बाद से तेज धूप निकली। शाम को पुन: आसमान पर बादल छाए और बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
अगले दस दिनों की बात करें तो दिन में सूरज तो निकलेगा लेकिन धुंधलापन भी रहेगा। दिन में गर्मी रहेगी और रात का तापमान अपेक्षाकृत कम रहेगा। अगले दस दिनों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी और यह 35 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा, लेकिन रात के तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।