इटारसी। बाबा गोदड़ी वाला धाम इटारसी द्वारा संचालित सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़ के सहयोग से प्राथमिक आंख जांच केंद्र द्वारा आज नाला मोहल्ला स्थित सनराइज पब्लिक स्कूल में स्कूली बच्चों एवं स्कूल स्टाफ 149 नि:शुल्क आंखों की जांच की गई।
शिविर में जांच के बाद 16 बच्चे कम दृष्टि के पाए गए। इस अवसर पर स्कूल संचालक अशोक अवस्थी, स्कूल स्टाफ, सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय आंख विशेषज्ञ सत्यवीर सिंह परिहार, हेल्थ वर्कर कनक सिंह ठाकुर, डाटा ऑपरेटर राधिका तिलोटिया ने विशेष रूप से सहयोग किया। यह जानकारी गोदड़ीवाला धाम सचिव सम्मुखदास सनी चेलानी ने दी है।