डीआरएम ने किया इटारसी-खण्डवा रेल खंड का विंडो निरीक्षण

Rohit Nage

Dr RB Agrawal

इटारसी। मण्डल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय ने आज इटारसी-खण्डवा रेल खंड का विंडो (खिड़की) निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान इस रेल खण्ड पर स्थित रेल पुलों, रेल पथ, ओएचई, संबद्ध उपकरण एवं सिग्नल प्रणाली देखी एवं कार्य क्षमता को परखा तथा आवश्यक सुधार के संबंध में संबंधित अधिकारियों से चर्चा की।

पीएसएसएस (सिंगाजी थर्मल पॉवर प्लांट) साइडिंग (बीड़) पहुंचकर डीआरएम ने रनिंग रूम में रनिंग कर्मचारियों से रेल संरक्षा एवं सुरक्षा नियमों के संबंध में पूछताछ की। साइडिंग में गति शक्ति टर्मिनल बनाने के लिए मध्य प्रदेश पॉवर जनरेशन कम्पनी डोंगलिया (खण्डवा) के अधिकारियों के साथ चर्चा की। मथेला स्टेशन पर डीआरएम ने वहां विकसित किये जा रहे माल गोदाम का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।

ज्ञात हो कि खंडवा स्टेशन पर ट्रेन संचालन का अत्यधिक दबाव होने के कारण मथेला में एक गुड्स शेड का निर्माण किया जा रहा है। इससे मथेला स्टेशन पर माल लदान/उतरान की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी और खंडवा क्षेत्र में व्यवसायियों को एक सुविधाजनक माल गोदाम उपलब्ध हो जाएगा। आज के निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक के साथ मण्डल परिचालन प्रबंधक शशांक गुप्ता, मंडल इंजीनियर (दक्षिण) अभिषेक मिश्रा, सहायक वाणिज्य प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार सिंह सहित संरक्षा, विद्युत (टीआरडी) विभाग के अधिकारी व पर्यवेक्षक कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!