निशुल्क कैंप में बना रहे ई-पेन कार्ड, ई-श्रम कार्ड आयुष्मान कार्ड

Post by: Rohit Nage

इटारसी। वार्ड 11 बंगाली कालोनी क्षेत्र के पार्षद अमित विश्वास के प्रयासों से वार्ड में निशुल्क कैंप में ई-पेन कार्ड, ई-श्रम कार्ड, हेल्थ कार्ड, जीरो (0) बैलेंस खाता, आयुष्मान कार्ड आदि निशुल्क बनाए जा रहे हैं।

कैंप प्रतिदिन प्रात: 11 बजे से शाम 6 बजे तक लगाया जा रहा है। आज यह कैम्प नई गरीबी लाईन क्षेत्र के कुएं के पास स्थित शिव मंदिर चौराहे पर लगाया गया था। पार्षद अमित विश्वास एवं भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा नगर महामंत्री मयूर मालवीय ने मौके पर पहुंचकर शिविर में आने वालों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी सुनीं। अमित विश्वास ने बताया कि यह निशुल्क कैंप 05 जून 2023 दिन सोमवार से आयोजित किया गया है और आगामी कुछ दिनों तक इसी प्रकार से जारी रहेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!