बिजली का बिल जमा नहीं किया, स्कूटी और बाइक जब्त की

Post by: Poonam Soni

इटारसी। विद्युत वितरण केन्द्र केसला (Electricity Distribution Center Kesla) के अंतर्गत दो उपभोक्ताओं द्वारा बिजली का बिल जमा नहीं करने पर विभाग ने उनकी स्कूटी और बाइक की कुर्की कर ली है। इन पर हजारों रुपए का बिजली का बिल बकाया था और तमाम कोशिशों के बाद भी ये जमा नहीं कर रहे थे।
विद्युत विभाग के अतिरिक्त तहसीलदार जलज वाईकर (Additional Tehsildar Jalaj Waikar) के मुताबिक दो बकायादारों संतोष पिता चंपालाल वर्मा के यहां 22186 रुपए बकाया होने पर स्कूटी और चंद्रपाल पिता जियालाल धुर्वे के यहां 34211 रुपए बकाया होने पर बाइक की कुर्की की गई है। इस दौरान विद्युत वितरण कंपनी की उपमहाप्रबंधक पूनम तुमराम, अतिरिक्त तहसीलदार जलज वाईकर, लाइन कर्मचारी मोहनलाल इनवारी, रविन्द्र यादव, नरेन्द्र सरनकर भी मौजूद थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!