डॉ.एसपीएम अस्पताल में 113 गर्भवती महिलाओं की जांच एवं उपचार

Post by: Rohit Nage

इटारसी। मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु को कम करने के लिए प्रत्येक माह की 9 तारीख को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना (Pradhan Mantri Matritva Suraksha Yojana) के अंतर्गत सभी शासकीय संस्था में गर्भवती महिलाओं की जांच स्त्री विशेषज्ञ एवं पर पैरामेडिकल स्टाफ (Paramedical Staff) ने की। जांच में हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उन्हें सामान्य अवस्था में लाने हेतु स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जाती है।

आज 9 जून को शासकीय चिकित्सालय इटारसी (Government Hospital Itarsi) में 113 गर्भवती महिलाओं की निशुल्क जांच एवं उपचार की गई तथा 84 गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी जांच हुई, 39 गर्भवती महिलाओं को हाईरिस्क पाया तथा उनका उपचार किया। मातृत्व सुरक्षा योजना के अवसर पर अधीक्षक डॉ आरके चौधरी (Dr. RK Chowdhary), डॉ आभा जैन (Dr. Abha Jain), डॉ कुमरे (Dr. Kumre), डॉ आलिया रुखसार डीक्यूएम (Dr. Alia Rukhsar DQM), पैरामेडिकल स्टाफ तथा आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!