इटारसी। ड्रीम इंडिया स्कूल में वर्ल्ड पोस्ट डे मनाया गया जिसमें बच्चों ने अपने पेरेंट्स को पत्र लिखे जो स्कूल के पोस्टमेन एक बच्चे ने सभी पेरेंट्स तक पहुंचाए। इस दिवस पर बच्चों को पोस्ट ऑफिस की महत्ता एवं उससे संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पीएसए जिला अध्यक्ष शिव भारद्वाज एवं पीएसी अध्यक्ष जाफर सिद्दीकी उपस्थित थे।
इस मौके पर स्कूल में हेरिटेज क्लब के द्वारा स्मारकों की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें बच्चों ने ऐतिहासिक इमारतों को बनाया एवं उससे संबंधित विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। बच्चों द्वारा सुंदर मॉडल बनाए गए। इस अवसर पर बच्चों ने कुतुबमीनार, लाल किला, सुप्रीम कोर्ट, गेटवे ऑफ इंडिया, इंडिया गेट आदि कई मनभावन मॉडल बनाएं। पीएसए जिला अध्यक्ष शिव भारद्वाज एवं पीएसी अध्यक्ष जाफर सिद्दीकी ने बच्चों के प्रयास को सराहा बच्चों को शुभाशीष देते हुए बच्चों को पुरस्कार वितरण किया। इस अवसर पर प्राचार्य सरोज चौहान, वीना भदोरिया, शेफाली बेस्ट, रईस कुरैशी, किरण साहनी आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।