इटारसी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी (Sub-Divisional Officer Revenue Madan Singh Raghuvanshi) और नगर निरीक्षक रामस्नेही चौहान (City Inspector Ramsnehi Chauhan) का तबादला हो गया है श्री रघुवंशी डिप्टी कलेक्टर सीहोर (Deputy Collector Sehore) बनाए गए हैं और श्री चौहान को जीआरपी भोपाल(GRP Bhopal) भेजा गया है इन दोनों अधिकारियों को इटारसी (Itarsi) में बेहतर तालमेल के साथ अच्छे कार्यकाल के लिए याद किया जाएगा।
दोनों अधिकारियों को शनिवार 22 जुलाई को न्यास कॉलोनी स्थित मुस्कान संस्था (Muskan Sanstha) में एक समारोह आयोजित कर शाम 5:00 बजे विदाई दी जाएगी विदाई समारोह के मुख्य अतिथि विधायक डॉ सीताशरण शर्मा (MLA Dr. Sitasharan Sharma) रहेंगे कार्यक्रम संयोजक मनीष ठाकुर ने गणमान्य जनों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर दोनों अधिकारियों को शुभकामनाएं देने और उनका स्वागत करने का अनुरोध किया है।