इटारसी। क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन ने तीनों कृषि कानून वापस लेने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को धन्यवाद दिया है, साथ ही यह भी कहा है कि हमारे हजारों किसान साथी शहीद हुए हैं और उनकी शहादत हमेशा याद की जाएगी।
क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष हरपाल सिंह सोलंकी ने कहा कि किसान संयुक्त मोर्चा 1 वर्ष से तीन कृषि कानून को वापस लेने की मांग लेकर निरंतर आंदोलन कर रहा था। तीनों कानून किसान विरोधी थे जिसको लेकर हमारा किसान संयुक्त मोर्चा दिल्ली बॉर्डर पर धरना लेकर आंदोलन कर रहा था। आज किसानों के लिए बहुत बड़ा खुशी का दिन है, कि भारत सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस ले लिए हैं। यह किसानों की बहुत बड़ी जीत है। हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने किसानों की समस्याओं को समझा और उनको लगा यह तीनों कृषि काले कानून किसान विरोधी हैं तो उन्होंने वापस ले लिए। उन्होंने बताया कि आज शाम 5 बजे जय स्तंभ चौक इटारसी पर क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन आतिशबाजी कर खुशी का इजहार करेगा।