इटारसी। मानसून विदा हो चुका है, लेकिन अभी हल्की वर्षा और बौछारों की मौजूदगी रहेगी। हालांकि कुछ स्थान पर भारी वर्षा भी हो सकती है। आज दोपहर बाद 12 बजे से 1 बजे तक मौसम का रूप बदला-बदला सा रहा। पहले पंद्रह मिनट आसमान पर घने बादल छाये और दूसरे पंद्रह मिनट रिमझिम वर्षा हुई। इसके बाद फिर तीखी धूप महसूस की गई। आसमान पर हल्के बादल भी आते-जाते रहे हैं।
मौसम विभाग से जो दैनिक मौसम विवरण मिला है, उसे अनुसार होशंगाबाद, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों के अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना है। शनिवार को राजधानी भोपाल में तेज बारिश हुई है, जबकि होशंगाबाद जिले में सिवनी मालवा और आसपास भी काफी पानी गिरा है। संभाग के भैंसदेही में भी वर्षा दर्ज की गई।
आगामी चौबीस घंटे में संभाग के बैतूल सहित करीब 11 जिलों में भारी वर्षा की संभावना है जबकि होशंगाबाद सहित दस संभागों में गरज के साथ बिजली गिरने, तेज हवा चलने की संभावना जतायी जा रही है।