- सीईओ श्री रावत ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली
नर्मदापुरम। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह नर्मदापुरम जिले में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस से पूर्व शुक्रवार को पुलिस परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह की अंतिम रिहर्सल हुई।
अंतिम रिहर्सल में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौजान सिंह रावत ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। अंतिम रिहर्सल के दौरान स्कूली बच्चों ने पीटी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रिहर्सल किया। सीईओ सोजान सिंह रावत ने खुली जीप में परेड का निरीक्षण किया। परेड दल ने हर्ष फायर की अंतिम रिहर्सल की। इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा, संयुक्त कलेक्टर अनिल जैन, सिटी मजिस्ट्रेट बृजेंद्र रावत उपस्थित रहे।
मुख्य समारोह में कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगी
नर्मदापुरम जिले में कल 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउंड में होगा। मुख्य समारोह में कलेक्टर नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगी एवं मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगी।
गणतंत्र दिवस के मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण करेंगी, फिर राष्ट्रीय गान होगा। कलेक्टर सुश्री मीना 09:05 बजे से 09:20 बजे तक सलामी परेड, परेड निरीक्षण एवं 09:20 बजे से 09:50 बजे तक प्रदेश के मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगी।
09:50 बजे से 10:20 बजे तक खुले आकाश में रंग-बिरंगे गुब्बारो को छोड़ा जाएगा, परेड द्वारा मार्च पास्ट, दल नायकों से परिचय एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी/लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान तथा मध्यप्रदेश गान का गायन किया जाएगा। 10:20 बजे से 10:30 बजे तक पीटी प्रदर्शन, 10:30 बजे से 10:50 बजे तक छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति एवं 10:50 बजे से 11:30 बजे तक झांकी प्रदर्शन की जाएंगी। कलेक्टर सुश्री मीना 11:30 बजे से 11:55 बजे तक पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र का वितरण करेंगी। कलेक्टर सुश्री मीना ने जनप्रतिनिधियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, आमजन, विद्यार्थियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों को गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में आमंत्रित किया है।