बिना मास्क वालों से वसूला जुर्माना, मोटर व्हीकल एक्ट के चालान भी बने

Post by: Poonam Soni

Updated on:

इटारसी। रविवार को नगरपालिका(Nagarpalika) के राजस्व विभाग(Revenue Department) की टीम और पुलिस के यातायात विभाग(Traffic department) की टीम ने शहर के बाजार क्षेत्र में बिना मास्क(Mask) घरों से निकले लोगों से जुर्माना वसूला तो वहीं बिना पर्याप्त कागजात और नियम विरुद्ध वाहन संचालन(Operating the vehicle against the rules) कर रहे लोगों से भी शमन शुल्क वसूला। रविवार को सुबह से ही नगर पालिका का राजस्व अमला और ट्रैफिक(Traffic) अमला बाजार क्षेत्र में जयस्तंभ चौक(Jaistambh Chowk) और रेलवे स्टेशन के आसपास निकला और बिना मास्क तथा वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर की गई। उपनिरीक्षक नागेश वर्मा(Deputy Inspector Nagesh Verma) ने बताया कि आज कुल 45 मामलों में बिना मास्क वाले लोगों के अलावा मोटर व्हीकल एक्ट(Vehicle act) की कार्रवाई भी की गई। मोटर व्हीकल एक्ट के 20 चालान बने जिसमें 3750 रुपए समन शुल्क वसूला गया तथा नगरपालिका के राजस्व अमले ने 25 प्रकरण बिना मास्क वालों के बनाए जिन से 25 सौ रुपए वसूले गये। आज यह कार्रवाई जय स्तंभ चौक तथा रेलवे स्टेशन के सामने की गई।

Leave a Comment

error: Content is protected !!