इटारसी। प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) का उल्लंघन करने पर दो दुकानदारों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम (Disaster management act) का प्रकरण पंजीबद्ध किया है। दोनों ही दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई उपनिरीक्षक विवेक यादव (Sub Inspector Vivek Yadav) ने की है। मिली जानकारी के अनुसार मीनाक्षी ड्रेसेस (Meenakshi Dresses) के पास बाजार में तरुण पिता आलमचंद्र मेघराज निवासी सिंधी कालोनी और यादव किराना नयायार्ड इटारसी के संचालक राकेश और मनीष यादव के खिलाफ 269, 270 भादवि 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।