पांच दिवसीय थ्रोबॉल प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
Throwball training camp

पांच दिवसीय थ्रोबॉल प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

होशंगाबाद। नर्मदा महाविद्यालय में आयोजित पांच दिवसीय थ्रो बॉल और हैंडबॉल शिविर (throwball training camp) का गुरूवार को समापन हुआ। जिसमें खिलाडिय़ों को सर्टिफिकेट मेडल निधि एवं अन्य पुरस्कार वितरित किए गए। शिविर के अंत में दो बालक और दो बालिका जो कि 43 वी नेशनल थ्रो बॉल टूर्नामेंट जो कि 5 से 8 जनवरी को दिल्ली में होने जा रहा है उसके लिए चयन किया गया। इस समापन समारोह में एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह (Additional SP Awadhesh Pratap Singh), तहसीलदार शैलेंद्र बडोनिया (Tehsildar Shailendra Badonia), एसडीओपी मंजू चौहान (SDOP Manju Chauhan), वरिष्ठ समाजसेवी आशुतोष शर्मा (Senior social worker Ashutosh Sharma), जन अभियान परिषद कौशलेश तिवारी, राजेश सिसोदिया, वरिष्ठ खेल प्रेमी रोहित फौजदार, वंदना दुबे, थ्रो बॉल एसोसिएशन सचिव स्नेहा दुबे, अध्यक्ष रोहित गौर, उपाध्यक्ष आलोक राजपूत, उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: