मुफ्त राशन के लिए मोदी को पोस्टकार्ड लिखकर दिया धन्यवाद
होशंगाबाद। प्रधानमंत्री अन्न उत्सव (Prime Minister’s Food Festival) कार्यक्रम के अंतर्गत 7 अक्टूबर, गुरूवार को भाजपा नर्मदापुर मंडल होशंगाबाद के कोठी बाजार स्थित वार्ड 14 एवं 19 की राशन दुकान पर हितग्राहियों के राशन वितरण किया।
कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया (BJP Mahila Morcha State President Maya Narolia), मंडल अध्यक्ष विकास नारोलिया (Circle President Vikas Naroliya), भरतसिंह राजपूत, विवेक गौर, हंस राय, दिनेश तिवारी, मनोहर बडानी, विकास नारोलिया, प्रशांत पालीवाल सहित भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर नागरिकों को राशन वितरण किया। कार्यक्रम में हितग्राहियों ने मुफ्त राशन उपलब्ध कराने हेतु देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम संदेश पोस्ट कार्ड के माध्यम से भेजे जिसमें महिला मोर्चा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।