घरेलू गैस सिलेंडर से होटल में पक रहा था खाना, पांच सिलेंडर जब्त

Post by: Rohit Nage

इटारसी। खाद्य विभाग (Food Department) और राजस्व विभाग (Revenue Department) की संयुक्त टीम ने आज शाम यहां अन्नपूर्णा काम्पलेक्स (Annapurna Complex) स्थित खानपान की दुकानों पर घरेलू गैस सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder) के प्रयोग की शिकायत पर जाकर जांच की और घरेलू उपयोग वाले पांच सिलेंडर जब्त किये।
कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी (Junior Supply Officer) पुष्पराज पाटिल और नायब तहसीलदार (Naib Tehsildar) विनय प्रकाश ठाकुर ने पूड़ी लाइन पहुंचकर चार प्रतिष्ठानों पर गैस सिलेंडर की जांच की। यहां उनको घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग करके ग्राहकों के लिए खाना पकाते मिले। अधिकारियों ने चारों प्रतिष्ठानों के खिलाफ विधिवत कार्रवाई करके सिलेंडर जब्त किये हैं।
कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पुष्पराज पाटिल ने बताया कि घरेलू गैस सिलेंडर का होटलों (Hotels), रेस्टॉरेंट (Restaurant) में उपयोग की शिकायतें मिलती रहती हैं। आज शाम को पूड़ी लाइन स्थित चार प्रतिष्ठानों पर जांच की तो घरेलू गैस सिलेंडर का व्यावसायिक उपयोग करते पाया गया और उन प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

Leave a Comment

error: Content is protected !!