फिलहाल भारी वर्षा से मिलेगी राहत, तवा से डिस्चार्ज घटाया

फिलहाल भारी वर्षा से मिलेगी राहत, तवा से डिस्चार्ज घटाया

इटारसी। नर्मदापुरम संभाग के लोगों के लिए राहत की खबर है की फिलहाल यहां भारी बारिश नहीं होगी नागदा परम संभाग के जिलों में आगामी 24 घंटे में वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं।

मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल नर्मदापुरम संभाग भारी वर्षा के संभावित क्षेत्र से बाहर हो गया है पिछले 24 घंटों में नर्मदापुरम में अधिकांश स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई है जहां ज्यादा बरसात हुई है उनमें संभाग का गुलरिया तहसील शामिल है।

दबा के कैचमेंट एरिया में बारिश से राहत के बाद बांध के गेट से पानी की मात्रा हटाई गई है अब पांच गेट 5 फीट तक ही खोले हैं जिनसे 39600 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बांधों से लगातार पानी छोड़े जाने के बाद नर्मदा का जल स्तर बढ़ रहा है स्थिति की समीक्षा करना आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदापुरम का दौरा किया और प्रशासन को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।

Royal
CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!