अभाविप की नगर कार्यकारिणी का गठन

Post by: Poonam Soni

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की इटारसी नगर कार्यकारणी का गठन किया गया। कार्यकारिणी में नगर अध्यक्ष दीपक आर्य (City president Deepak Arya), नगर मंत्री राकेश यादव (City Minister Rakesh Yadav), नगर सहमंत्री श्रियंक तिवारी (City co-minister shriank tiwari), कुलदीप डागर, सौरभ मेशकर, पूजा नाथ, स्वाति बस्तवार, नगर महाविद्यालय प्रमुख अक्षत, सह महाविद्यालय प्रमुख हिमांशु राय, नगर विद्यालय प्रमुख प्रियांशु दुबे, नगर एसडीएफ प्रमुख विवेक मलाहरे, सह प्रमुख स्वाति दुबे, नगर छात्रावास प्रमुख काजल बस्तवार, कलामंच प्रमुख सौरभ कोरी, सह कला मंच प्रमुख आयुषी अग्रवाल, नगर सदस्य कुणाल सराठे, श्रवण पाल, सुमित ठाकुर, आशीष घारवी, कमलेश ठाकुर, मोहित को बनाया। विभाग संयोजक विनायक दुबे ने कार्यकारणी की घोषणा की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!