गहोई वैश्य समाज की कार्यकारिणी का गठन

Post by: Rohit Nage

मिलन समारोह में चिकित्सा कैंप आयोजित करने का सुझाव
इटारसी।
गहोई वैश्य समाज की एक बैठक एवं मिलन समारोह यहां ईश्वर रेस्टॉरेंट में आयोजित किया गया जिसमें सामाजिक संगठन की कार्यकारिणी भी घोषित की गई है। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ सदस्य डॉ. आरपी टिकरया ने की। मिलन समारोह में डॉ. ऋचा पहारिया ने अपने संंबोधन में कैंसर रोग एवं अन्य महिला संंधी जानकारी देते हुए गहोई वैश्य समाज के अंतर्गत कैंप आयोजित करने का सुझाव दिया।

नई कार्यकारिणी के संरक्षक एवं मार्गदर्शक मंडल में डॉ. आरपी टिकरया, शरद गुप्ता, केके गुप्ता, अनिल गुप्ता एवं महिला मंडल में संरक्षक श्रीमती आशारानी बुंदेलखंडी, श्रीमती माया कठल, श्रीमती मंजू गुप्ता, श्रीमती आशा सरावगी, श्रीमती सुमन बुंदेलखंडी शामिल किये गये। अध्यक्ष पद पर डॉ. पंकजमणि पहारिया, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. रवि टिकरया, उपाध्यक्ष योगराज सुहाने, आर्डनेंस फैक्ट्री, सचिव संजय नगरिया, सहसचिव कमलदीप गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष नीलेश गुप्ता सर्वसम्मति से चुने गये हैं।

कार्यक्रम का संचालन केके गुप्ता ने किया। बैठक में अनिल गुप्ता, अल्पेश मोर, राजेश सरावगी, संजय सुहाने, सजल गुप्ता, सचिन सरावगी, आयुष सरावगी, हेमंत गुप्ता, श्रीमती रश्मि गुप्ता, रेखा गुप्ता, शोभना नगरिया, प्रगति गुप्ता, डॉ. ऋचा पहारिया, पूजा सरावगी, रोशनी सुहाने, साधना सरावगी, रमा गुप्ता, दीपा सुहाने, मीना सुहाने, रितु मोर, सुधा गुप्ता, श्रुति गुप्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!