नाबालिगों के मामले में पुलिस गंभीर, पथरोटा पुलिस ने दो को तलाशा

Post by: Rohit Nage

इटारसी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में बेहतर पिछले माह पथरोटा पुलिस ने दो नाबालिग बच्चियों को साइबर सेल की मदद से तलाश किया है। टीआई संतोष सिंह चौहान ने बताया कि 14 फरवरी की सुबह करीब 6 बजे नागपुर कला की नाबालिग बालिका घर से बिना बताए चली गई थी।

पुलिस में सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस टीम को सक्रिय किया गया और सायबर सेल की मदद ली गई, गुमशुदगी के दौरान बालिका रामजीबाबा मेला घूमने गई थी। अगले दिन जब उसके पास पैसे नहीं थे तो उसने रिश्तेदार से पेटीएम पर पैसे मांगे। इस दौरान जब पेटीएम किया तब साइबर सेल की मदद से नाबालिग बालिका तक पुलिस पहुंची। इसी प्रकार ग्राम भट्टी के एक नाबालिग बालिका 24 फरवरी को घर से बिना बताए चली गई थी, जिसकी सूचना पुलिस पर मिलने पर नाबालिग का मोबाइल बंद बता रहा था।

पुलिस ने तत्काल संभावित स्थानों पर घेराबंदी का प्रयास किया, जिसके उपरांत मोबाइल की लोकेशन पर नाबालिग को बाबई के पास रिश्तेदारी में से दस्तयाब किया गया। टीआई श्री चौहान ने बताया कि नाबालिग के मामले में पुलिस अत्यंत गंभीर रहती है। इसी प्रकार संवेदनशील प्रकरणों में भी पुलिस पूरी गंभीरता से त्वरित कार्यवाही करती है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!