चार दिवसीय विधायक कप 28 से 31 मार्च तक

Post by: Rohit Nage

Updated on:

– इटारसी में व्हालीबाल, नर्मदापुरम में होगी कबड्डी प्रतियोगिता
– नर्मदापुरम विधानसभा की टीमें और खिलाड़ी होंगे शामिल
– नगद पुरस्कार के अलावा ट्रॉफी और मैडल भी दिये जाएंगे
इटारसी। चार दिवसीय विधायक कप खेल प्रतियोगिता (MLA Cup Sports Competition) इटारसी (Itarsi) एवं नर्मदापुरम (Narmadapuram) में 28 से 31 मार्च तक होगी।

विधायक कप के अंतर्गत इटारसी में 28 एवं 29 व्हालीबाल (Volleyball) और नर्मदापुरम में 30 एवं 31 मार्च को कबड्डी (Kabaddi) के मैच खेले जाएंगे। सभी मैच शाम 4 बजे से प्रारंभ होंगे। यह जानकारी आज शाम यहां खेल प्रशाल (Khel Prashal) में पं.पीयूष शर्मा (Pt. Piyush Sharma) ने दी।
इस अवसर पर विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma), व्हालीबाल संघ के अध्यक्ष भगवती चौरे, वरिष्ठ खिलाड़ी बख्तावर खान, खेल एवं युवा कल्याण विभाग से महेन्द्र पचलानिया,  भूपेन्द्र चौकसे, सागर शिवहरे, संचालन समिति के सचिव संजीव दीपू अग्रवाल, शीबू मैथ्यू, रोहित गौर, राकेश जाधव, देवेन्द्र पटेल सहित आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे।

कबड्डी नर्मदापुरम में

विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता 30 एवं 31 मार्च को नर्मदापुरम के एसएनजी मैदान (SNG Maidan) पर मैट पर खेली जाएगी। कबड्डी प्रतियोगिता में नर्मदापुरम विधानसभा से करीब एक दर्जन टीमें शामिल होंगी। इसमें प्रथम पुरस्कार 11 हजार, द्वितीय 7 हजार और तृतीय पुरस्कार 5 हजार रुपए रहेगा। इसके अलावा ट्रॉफी और मैडल भी प्रदान किये जाएंगे।

इटारसी में व्हालीबाल प्रतियोगिता

इटारसी के न्यास कालोनी स्थित खेल प्रशाल में दो दिवसीय बालक/बालिका व्हालीबाल प्रतियोगिता होगी। बालक वर्ग में प्रथम पुरस्कार 5 हजार, द्वितीय 3 और तृतीय पुरस्कार 3 हजार रुपए है। जबकि बालिका वर्ग में प्रथम पुरस्कार 3500 रुपए, द्वितीय ढाई हजार और तृतीय 1250 रुपए है। इसके अलावा ट्रॉफी और मैडल भी खिलाडिय़ों को दिये जाएंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!