चार दिवसीय नाट्य समारोह का आयोजन 25 दिसंबर से

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। साथी जनशिक्षण एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा चार दिवसीय नाट्य समारोह (Natya Samaroh) का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन पं. रामलाल शर्मा विद्यालय (Pt. Ramlal Sharma School) मुक्ताकाश मंच में 25 से 28 दिसंबर समय शाम 7 बजे से किया जाएगा। इसमें 25 दिसंबर को दो पीढी, 26 को एक अजीब दास्तां, 27 को कौन हूं मैं, खोजवा, 28 दिसंबर को गांधी की चार्जशीट नाटक का मंचन किया जाएगा।

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!