इटारसी। राजेंद्र क्रिकेट क्लब पुरानी इटारसी द्वारा नर्मदापुरम क्रिकेट डिवीजन के सहयोग से स्थानीय रेलवे इंस्टीट्यूट 12 बंगला मैदान पर निशुल्क क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर 25 अप्रैल से 25 मई 2023 तक प्रातः 6 से 8 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।
शिविर में मध्य प्रदेश अंडर-19 के बीसीसीआई के मध्य प्रदेश चयनकर्ता अनुराग मिश्रा का मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा तथा एमपीसीए के रजिस्टर्ड कोचों द्वारा प्रशिक्षण की व्यवस्था भी की जाएगी। इस दौरान प्रतिदिन अभ्यास मैच की व्यवस्था भी की जाएगी जिससे बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास हो सके और भविष्य में क्रिकेट कैरियर में इनका मार्ग प्रशस्त हो।
आयोजकों ने कहा है कि जो अभिभावक अपने बच्चों को क्रिकेट की बारीकियां सिखाना चाहते हैं, वह 25 अप्रैल तक अपने बच्चे का पंजीयन चेतन राजपूत या अवधेश मालवीय से संपर्क कर करवा सकते हैं। इस निशुल्क समर क्रिकेट कैंप के लिए राजेंद्र क्रिकेट क्लब के वरिष्ठ संरक्षक शिव किशोर रावत और उमेश पटेल ने शुभकामनाएं दी हैं।