विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर निशुल्क दन्त परीक्षण शिविर

Post by: Rohit Nage

जागरुकता रैली में पर्चे,बैनर पोस्टर से देंगे संदेश
इटारसी। कल, मंगलवार 31 मई विश्व तंबाकू निषेध दिवस (world no tobacco day) पर दुनिया भर में, तंबाकू सेवन से होने वाले गंभीर और असाध्य रोगों से मुक्ति के लिए लोगों को विभिन्न प्रकार से जागरुक किया जाता है।
इंडियन डेंटल एसोसिएशन इटारसी (Indian Dental Association Itarsi) के सचिव डॉ अंशुल दीवान ने बताया कि कल मंगलवार 31 मई को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय (Dr. Shyamaprasad Mukherjee Government Hospital) में एक निशुल्क डेंटल परीक्षण शिविर (Free Dental Testing Camp) भी लगाया जा रहा है। इस दौरान अस्पताल परिसर (Hospital Complex) से विभिन्न मार्गों पर एक जन जागरण रैली (Jan Jagran Rally) निकाली जायेगी जो लोगों को तम्बाकू से होने वाली गंभीर बीमारियों और अन्य नुकसान के बारे में जागरुक कर तंबाकू निषेध की अपील करेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!