92 मरीजों का चिरायु अस्पताल में होगा ऑपरेशन
सोहागपुर/राजेश शुक्ला। चिरायु मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण शिविर (Free Lens Transplant Camp) का आयोजन रविवार को विवेकानंद अकादमी में किया गया।
कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला दृष्टिहीन निवारण समिति होशंगाबाद एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सहयोग से आयोजित इस शिविर में 327 लोगों की आंख की जांच की गई है। चिरायु अस्पताल से आए नेत्र विशेषज्ञ डॉ कार्तिक अय्यर व डॉ शिशिर गर्ग द्वारा मरीजो की जांच की गई। इस दौरान बीएमओ डॉ रेखासिंह गौर एवं नेत्र चिकित्सा सहायक अशोक कुमार शाक्य मौजूद रहे। विवेकानंद अकादमी के संचालक अनिल गैहरैया (Director Anil Gahraiya) ने बताया कि 92 मरीजों को जांच उपरांत ऑपरेशन हेतु चिरायु अस्पताल भेजा गया है। रजिस्ट्रेशन कराने आए मरीजों से आयुष्मान कार्ड एवं आधार कार्ड लाने को कहा गया था। मरीजो को चाय एवं नाश्ता लायनेस क्लब द्वारा किया गया। लायनेस क्लब ने डॉक्टरों एवं आयोजको का सम्मान भी किया।निःशुक्ल नेत्र लैंस प्रत्यारोपण शिविर का उद्घाटन भाजपा नेता आकाश रघुवंशी, विजय छाबड़िया, ललित पटेल, अभय खंडेलवाल, कृष्णा पालीवाल, गणेश अहिरवार ने किया। इस अवसर पर अशासकीय स्कूल संगठन के कमलेश साहू अनिल गैहरैया एवं प्रदीप दुबे मौजूद थे।