इटारसी। जिला कुर्मी क्षत्रिय समाज नर्मदापुरम (District Kurmi Kshatriya Samaj Narmadapuram) के तत्वावधान में ग्रीन सिटी हास्पिटल (Green City Hospital Bhopal) भोपाल द्वारा इटारसी (Itarsi) में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन 3 अप्रैल को किया जा रहा है।
चिकित्सा शिविर 3 अप्रैल, रविवार को सुबह 11 से 3 बजे तक सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) प्रतिमा स्थल सतरस्ता न्यास कालोनी (Satrasta Nyas Colony) में लगेगा। शिविर में कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. योगेश जैन, एमडी मेडिसिन डॉ. सुयश भदौरिया, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. रिचा रूपला, डॉ. उपेन्द्र गुप्ता हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ, डॉ. विनय गंगवानी नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ, डॉ. निकिता तोमर महिला रोग विशेषज्ञ सेवाएं देंगे। जिला कुर्मी क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष चंचल पटेल ने नागरिकों से इस शिविर का लाभ लेने का अनुरोध किया है।