किसानों की समस्या लेकर राजस्व एवं बिजली विभाग को ज्ञापन दिया

Post by: Rohit Nage

इटारसी। क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन तहसील इटारसी ने किसानों की समस्याओं को लेकर आज तहसीलदार एवं एई बिजली कंपनी पथरोटा को किसानों की मुख्य समस्या को लेकर ज्ञापन दिया।

इस अवसर पर तहसीलदार को कलेक्टर नर्मदापुरम के नाम 5 समस्याओं को लेकर एवं बिजली कंपनी की तीन मुख्य समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन के जिला अध्यक्ष हरपाल सिंह सोलंकी, यूथ विंग जिलाध्यक्ष अरुण पटेल, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र पटेल, इटारसी तहसील अध्यक्ष बृजेश चौरे, इटारसी तहसील उपाध्यक्ष सरवन चौरे, आकाश बड़कुर उपस्थित रहे।

विद्युत संबंधी समस्याएं

  • खेतों में बिजली की सप्लाई रात 9:30 से सुबह 6:30 बजे तक सभी क्षेत्रों में कटाई होने तक की जाये जिससे खेतों में बिजली से आगजनी की घटनाएं न हों एवं जिन किसानों को अपनी फसल में पानी देना हो, वह अपना खेती कार्य रात में कर सके एवं आगामी फसल की तैयारी कर सकें।
  • खेत में लगे हुए ट्रांसफार्मर को यथाशीघ्र बदला जाये जिससे किसान को अपनी आगामी फसल में पानी देने में सहुलियत हो, ग्राम बीसारोड़ा में किसान बृजकिशोर चौरे जिनकी डीपी नहर के पास है, विगत एक माह से जली हुई है, कृपया कर यथाशीघ्र ठीक करायी जाए।

किसानों की अन्य समस्या

  • बेमौसम हवा, पानी एवं ओलावृष्टि से गेहूं एवं चने की फसल को अधिक नुकसान हुआ है जिससे फसल की गुणवत्ता खराब हुई है, कृपया सर्वे कराकर एफएक्यू के मापदंड को शिथिल किया जाये।
  • किसान क्रेडिट कार्ड में जो फसल का बीमा किया जाता है, उस बीमा में किसान के खसरे का बीमा किया जाता है, उसी खसरे को इकाई मानकर क्षतिपूर्ति बीमा क्लेम दिलाया जाये।
  • आगामी मूंग की फसल को देखते हुए सभी सहकारी समितियों में एवं खुले बाजार में खाद की उपलब्धता करायी जाये जिससे बाजार में हो रही कालाबाजारी से किसानों को बचाया जा सके।
  • तवा नहर द्वारा मूंग की फसल के लिए 5 अप्रैल के बाद से पानी छोड़ा जाए जिससे किसान अपनी फसल आराम से काट सके एवं मवेशियों के लिए भूसा भी बना सके। जल्द पानी छूटने से आगजनी की घटना ज्यादा होती है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!