इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे मजदूर संघ के महामंत्री अशोक शर्मा एवं मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे कल 25 मई को इटारसी आएंगे। वे यहां पांचों शाखाओं की मीटिंग लेंगे। इसके बाद मीडिया से बातचीत करेंगे। संघ की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के महामंत्री अशोक शर्मा, मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे कल दोपहर 1 बजे इटारसी आएंगे एवं पांचों शाखों की कोऑर्डिनेशन की मीटिंग लेंगे एवं प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे।
वेस्ट सेंटर रेलवे मजदूर संघ आगामी ईसीसी बैंक के चुनाव में ऑल इंडिया एससी एसटी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में मैदान में उतरा है। इस साल तिरंगा झंडा यूनियन के सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में युवा रेलवे कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है। इटारसी के संजय कैचे, आरके श्रीवास्तव, संतोष चतुर्वेदी, महाकाल कश्यप, राजेश यादव, कुंदन आगलागे, भागीरथ मीणा, अर्जुन ऊंटवार, प्रीतम तिवारी, योगेश चौरे, तरुण शुक्ला, आकाश यादव ने पांचों शाखाओं के पदाधिकारियों एवं महिला विंग से अपील की है कि स्वागत एवं कोऑर्डिनेशन की मीटिंग में उपस्थित हों।