सरकारी अस्पताल को मिला डेडबॉडी फ्रीजर बाक्स

Post by: Poonam Soni

इटारसी। श्री गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (Shri Gurdwara Management Committee) के प्रधान और पूर्व पार्षद जसबीर सिंघ छाबड़ा (Former Councilor Jasbir Singh Chhabra ने आज सुबह विश्राम गृह परिसर में सरकारी अस्पताल प्रबंधन को डेडबॉडी फ्रीजर बाक्स प्रदान किया है। अपनी घोषणा के तीसरे दिन ही उन्होंने यह अस्पताल को सौंप दिया।
बता दें कि रेस्ट हाउस परिसर में करीब तीन दिन पूर्व हुई रोगी कल्याण समिति की बैठक में श्री गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान जसबीर सिंघ छाबड़ा ने विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा की पहल पर इटारसी की डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल को डेडबॉडी फ्रीजर बाक्स देने की घोषणा की थी। विधायक डॉ. शर्मा के समक्ष उन्होंने एक सप्ताह में यह बाक्स देने को कहा था, लेकिन उससे पूर्व ही यह बॉक्स अस्पताल को प्रदान कर दिया।
इस अवसर पर विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma), वरिष्ठ नेता विश्वनाथ सिंघल, (Senior Leader Vishwanath Singhal) सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी (MP Representative Raja Tiwari), भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष नीरज जैन (Former BJP city president Neeraj Jain), दीपक अठौत्रा, अस्पताल में विधायक प्रतिनिधि भरत वर्मा, जयकिशोर चौधरी, पूर्व पार्षद अभिषेक कनोजिया, राहुल चौरे, सन्नी छाबड़ा, शैलेन्द्र दुबे, गोपाल शर्मा, बेअंत सिंघ बंजारा सहित अनेक नेता भी उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!