हैहयवंशीय ताम्रकार कसेरा समाज ने किया नर्मदा का पूजन

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। हैहय वंशीय ताम्रकार कसेरा समाज (haihayavansheey taamrakaar kasera samaaj) होशंगाबाद संभाग व्दारा सामुहिक विवाह एंव परिचय सम्मेलन के एक वर्ष पूर्ण होने मां नर्मदा की पूजन आरती कर दीपदान किया। इसके बाद कसेरा मंदिर मे माँ जगदम्बा सहस्त्रबाहु भगवान की पूजन आरती कर प्रसाद वितरण किया। इस दौरान डाॅ अतुल सेठा, केप्टिन किशोर करैया, आनंद वर्मा, नीरज पटेल, बब्ल करैया, प्रखर चंद्रवंशी, अनमोल करैया, आदर्श करैया, कार्तिक कांसकार, महिला मंडल अध्यक्ष संगीता वर्मा, राधा करैया, शालनी नायक, रेखा, नंदनी, किरण, स्नेहा सहित समाज की महिलाएं मौजूद रहीं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!