इटारसी। होशंगाबाद जिले में अंतिम संस्कार कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का कार्य हरिओम संस्था कर रही है और यह पुनीत कार्य शांति धाम शमशान घाट जनभागीदारी समिति गोकुल नगर खेड़ा इटारसी के सहयोग से हो पा रहा है। मंगलवार को भी दीवान कॉलोनी (Deewan colony)के एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया गया । यह मूलतः नागपुर (Nagpur)निवासी था। मोहल्ले के लोगों के अनुरोध पर हरिओम संस्था के गोपाल सिद्धवानी (Gopal Sddhwani), मनोज सारन (Manoj saran), अभिदीप छोटू धारगा (Abhideep chotu Dharga)के सहयोग से यह अंतिम संस्कार हो सका। अभी 2 दिन पूर्व भी हरिओम संस्था के द्वारा एक अन्य का अंतिम संस्कार कराया था।