पथरोटा के उपस्वास्थ्य केन्द्र में लगाया बच्चों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

Post by: Rohit Nage

इटारसी। ग्राम पंचायत पथरोटा (Gram Panchayat Pathrota) के उप स्वास्थ्य केंद्र में लगे स्वास्थ्य शिविर में 0 से 6 वर्ष के बच्चों का वजन लिया तथा स्वास्थ्य परीक्षण किया। सेक्टर पर्यवेक्षक चेतना ढिवरे (Chetna Dhivere) एवं कंचन सदेले (Kanchan Sadele) ने बताया शिविर में 3 बच्चों को नर्मदापुरम (Narmadapuram) समर्पण केंद्र रेफर किया।

कार्यक्रम में सीएचओ तनुजा उइके (CHO Tanuja Uike) ने बच्चों को आवश्यक दवाएं दीं। शिविर में दुर्गा गुप्ता (Durga Gupta), शीला काजले (Sheela Kajle), एएनएम दीप्ति मेहतो (ANM Deepti Mehto) सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और आशा कार्यकर्ता उपस्थित थीं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!