मदन शर्मा, नर्मदापुरम/इटारसी। मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है। लगभग हर जिले में बारिश हो रही है। कहीं तेज तो कहीं रिमझिम का दौर पूरे मध्यप्रदेश में चल ही रहा है। तीन वेदर सिस्टम एक साथ सक्रिय होने और बादलों की तेज आवाजाही के कारण शुक्रवार को बारिश का दौर जारी रहा।
पिछले 9 घंटे में सर्वाधिक बारिश ने मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम का जनजीवन प्रभावित कर दिया है। यहां 9 घंटे 44.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है। नर्मदापुरम में दिन भर रिमझिम शाम को तेज बारिश हुई है। इटारसी में दिनभर आसमान पर बादल छाये रहे, लेकिन बरसे शाम को, वह भी झमाझम। हालांकि यह महज पंद्रह मिनट की बारिश रही। लेकिन, नर्मदापुरम में बहुत पानी बरसा है। तीन वेदर सिस्टम एक साथ सक्रिय होने और बादलों की तेज आवाजाही के कारण शुक्रवार को दिनभर बारिश का दौर जारी रहा।
इस दौरान सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक जिला मुख्यालय पर 44.8 मिमी बारिश दर्ज की गई हैं। मौसम विभाग के अनुसार 1 जून से शुक्रवार शाम तक नर्मदापुरम में 289.4 मिमी बारिश दर्ज हुई हैं। वहीं एक साथ कई सिस्टम एक्टिव होने से जिले में आगामी तीन से चार दिनों तक रिमझिम तो कहीं तेज बारिश होती रहेंगी।