इटारसी। सनाढय ब्राह्मण सभा की मासिक बैठक का आयोजन सभा के सदस्य पंडित कृष्ण कुमार शर्मा के आवास पर किया गया। बैठक की अध्यक्षता सभा के वरिष्ठ सदस्य पंडित महेश थापक की। बैठक में सनाढ्य ब्राह्मण परिजनों पं जेपी शर्मा निवासी ब्यावरा एवं पं भोजराज जोशी निवासी ब्यावरा ने सभा की सदस्यता ग्रहण की जिसका बैठक में उपस्थित सदस्यों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।
बैठक के आरंभ में मार्च माह में जन्म दिवस वाले सभा के सदस्यों पं. राजेश तिवारी, पं. महादेव प्रसाद शर्मा, पं. दिनेश थापक, पं. सुनील मिश्रा, पं. भोजराज जोशी का जन्मदिन मनाकर सदस्यों ने बधाई दी। शहर के प्रमुख आरएमएस चौराहे को चाणक्य चौक घोषित करवाने पर विधायक डॉ सीता सरन शर्मा एवं नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे का सभा की आगामी बैठकों में सम्मान करने का सर्व सहमति से निर्णय लिया गया। 27 मार्च को होली मिलन समारोह को आयोजित करने पर सहमति बनी। 9 अप्रैल से आरंभ हो रहे नवरात्रि काल में शंकर मंदिर में नौ दिवसीय रामायण पाठ करने पर सहमति बनी।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे पं महेश थापक ने बैठक के अंत में अध्यक्षीय उद्बोधन में सभा के सदस्यों की सक्रिय कार्य प्रणाली की सराहना करते हुए प्रसन्नता व्यक्त कर आशीर्वाद दिया। बैठक का संचालन राजकुमार दुबे ने किया एवं पं कृष्ण कुमार शर्मा ने अपने आवास पर उपस्थित हुए सभा के सभी सदस्यों को तिलक लगाकर एवं चरण स्पर्श कर, उपस्थिति के लिये आभार माना। शर्मा के आतिथ्य भावना की सभी उपस्थित सदस्यों ने सराहना की एवं आशीर्वाद दिया। बैठक में जयंत शर्मा, चंद्रकांत शर्मा, शिवनारायण बुधोलिया, प्रशांत चौबे, मुकेश मिश्रा, कमलेश शर्मा, आशुतोष दुबे, मुकेश पाराशर, पवन दुबे, केके शर्मा, रामगोपाल शर्मा, राजेश तिवारी, विनय मिश्रा, भोजराज जोशी, जेपी शर्मा, महेंद्र पचौरी, पवन तिवारी, सुनील दत्त मिश्रा, राजकुमार दुबे आदि की उपस्थिति रही।