इटारसी/होशंगाबाद। भोपाल में आयोजित हॉकी फीडर सेंटर (Hockey Feeder Center) की इंटर फीडर प्रतियोगिता (Inter feeder competition) में होशंगाबाद का शानदार प्रदर्शन जारी हैं। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी उमा पटेल (Youth Welfare Officer Uma Patel) ने बताया कि होशंगाबाद बालक वर्ग की टीम ने हरदा जिले की टीम को 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। प्रतियोगिता में इटारसी के 7 बच्चे भी शामिल हैं। 7 दिसंबर को होशंगाबाद का सेमीफाइनल मैच भोपाल टीम से हुआ, जिसमें होशंगाबाद टीम ने 05-04 से जीत हासिल करते हुए फाइनल में अपनी दावेदारी बना ली है। इसी तरह होशंगाबाद की बालिका वर्ग टीम भी सेमीफाइनल में पहुंची हैं।
इटारसी के ये खिलाड़ी शामिल
सन्नी सेन गोलकीपर
गिरीश अहिरवार
संग्राम सिंग
प्रीतम सिंग
राजवीर सिंग
सिद्धार्थ भदौरिया
गाजी खान