इटारसी। हॉकी होशंगाबाद (Hockey Hoshangabad) ने एक बार फिर इस खेल में अपनी बादशाहत साबित कर दी है। आज भोपाल में इंटर हॉकी फीडर सेंटर टूर्नामेंट में होशंगाबाद की टीम ने रायसेन को 3-0 से हराकर विजेता ट्राफी पर कब्जा किया।
खेल एवं युवा कल्याण जिला अधिकारी उमा पटेल (Youth Welfare District Officer Uma Patel) ने बताया भोपाल में 6 दिसंबर से जारी इंटर हॉकी फीडर सेंटर टूर्नामेंट में बैतूल, रायसेन, हरदा, होशंगाबाद, भोपाल और सीहोर जिले की टीम ने हिस्सा लिया। आज बुधवार को होशंगाबाद और रायसेन जिले की टीम के बीच फाइनल मैच हुआ। फाइनल मैच में होशंगाबाद के खिलाडिय़ों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए रायसेन को 3-0 से हराया। इस अवसर जिला खेल अधिकारी पटेल, हॉकी कोच जयसिंह भदौरिया, लोकेंद्र शर्मा, पवन सिंह, फीडर सेंटर कोच कन्हैया गुरयानी, महेंद्र पचलानिया, मुकेश दुबे, आरती शर्मा मौजूद रहे।