विश्व नर्स दिवस पर हास्पिटल का नर्सिंग स्टाफ एवं डाक्टर्स सम्मानित

Post by: Rohit Nage

इटारसी। आज 12 मई को विश्व नर्स दिवस (World Nurses Day) के अवसर पर वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ (West Central Railway Labor Union) द्वारा रेलवे हॉस्पिटल न्यू यार्ड इटारसी (Railway Hospital New Yard Itarsi) में सभी नर्स स्टाफ (Nurse Staff) सहित डॉक्टर्स ((Doctors)) एवं कर्मचारियों को बैग, कलम एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर मुख्यालय कार्यकारणी सदस्य नितिन ओंकार, इंजीनियरिंग शाखा सचिव अर्जुन उटवार, गुलाब सरोदे, मुजफ्फर, टीआरएस शाखा अध्यक्ष भागीरथ मीना, हेमराज सिसोदिया, राहुल राणा, जन्मेजय कुमार, खिल्लीराम मीना, संजय मीना, चंद्र प्रकाश मीना, सूरज सिंह मेहरा, भूपेंद्र चोलकर, प्रफुल्ल देशमुख, प्रकाश पाल, आयुष जैन, पंकज साहू, राहुल तिवारी, देवेंद्र कुशवाहा, अनुज चौरसिया, गौरव पंथी एवं समस्त शाखाओ के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!