कॅरियर कैसे चुनें, स्कूल में बच्चों को दी जानकारी

Post by: Rohit Nage

इटारसी। जीनियस प्लानेट सीनियर सैकंड्री स्कूल (Genius Planet Senior Secondary School) के सभागार में कक्षा नवमीं से बारहवीं तक के बच्चों के लिए कॅरियर काउंसलिंग सेमिनार (Career Counseling Seminar) का आयोजन किया गया।कॅरियर कॉन्सलिंग सेमिनार को इंदौर (Indore) से आये एजुकेशन काउंसलर (Education Counsellor) पंकज मखीजा (Pankaj Makhija) ने लिया। कक्षा नवमीं एवं दसवीं के बच्चों को समझाया कि उन्हें दसवीं के बाद सब्जेक्ट सेलेक्शन (Subject Selection) कैसे करना चाहिए। ग्यारवीं एवं बारहवीं के बच्चों को बताया कि उन्होंने जो सब्जेक्ट्स लिए हंै, उसमे उनके लिए कौन-कौन से कॅरियर ऑपर्चुनिटी (Career Opportunity) मिल सकती है। इसके साथ साथ बच्चों को एजुकेशन की उपयोगिता को समझाया और बताया कि शिक्षा कमाने का श्रोत नहीं बल्कि सीखने का माध्यम है। शिक्षित व्यक्ति को समाज के प्रत्येक वर्ग में सम्मान मिलता है। इसलिए स्टडी को जीवन का अहम हिस्सा मानते हुए पूरी शिद्दत के साथ उसे पढऩा चाहिए। उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered Accountant) के साथ ही कंपनी सेक्रेट्री कोर्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं इन कोर्स से भविष्य में आप क्या पा सकते हैं यह बताया। इस पूरी कॉन्सलिंग के दौरान स्कूल संचालक मो. जाफर सिद्दीकी (Mohd. Jaffer Siddiqui), मनीता सिद्दीकी (Manita Siddiqui), स्कूल प्राचार्य विशाल शुक्ला (Vishal Shukla), रंजीत परदेशी (Ranjit Pardeshi), विशाल (Vishal) और स्कूल स्टॉफ उपस्थित रहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!