भगवान विश्वकर्मा जयंती पर निकली विशाल शोभा यात्रा

भगवान विश्वकर्मा जयंती पर निकली विशाल शोभा यात्रा

इटारसी। देव शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा (Lord Vishwakarma) के अवतरण दिवस के अवसर पर आज पुरानी इटारसी (Old Itarsi) स्थित बजरंग पान भंडार से विशाल शोभा यात्रा निकाली गई जो कि नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई ऑडिटोरियम (Auditorium) पर संपन्न हुई। समिति के सदस्यों ने बताया कि पुरानी इटारसी के बजरंग पान भंडार पर प्रात: 9 बजे से भगवान विश्वकर्मा की पूजन अर्चना पुरानी इटारसी स्थित राजकुमार मालवीय (Rajkumar Malviya) के निवास पर की गई। इसके बाद समाज के युवाओं के द्वारा भजन की प्रस्तुति की गई। उसके बाद विशाल शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में स्त्री- बुजुर्ग एवं बच्चे शामिल हुए। शोभा यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई ऑडिटोरियम पर संपन्न हुई।

पुरानी इटारसी से निकलते समय शोभा यात्रा का शहर के विभिन्न मार्गों पर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान भगवान विश्वकर्मा की तेल चित्र पर पुष्प हारों से वर्ष की। रैली को लेकर आयोजन समिति में राजकुमार मालवीय ,पत्रकार विनय मालवीय, पवन मालवीय, उमाशंकर मालवीय, अवधेश मालवीय उमेश मालवीय, पवन मालवीय, नवीन मालवीय, अशोक मालवीय मुन्ना भैया, अशोक मालवीय सहित भारी संख्या में सामाजिक बंधु मौजूद थे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: