वृंदावन गार्डन में संगीतमय श्रीशिवमहापुरण कथा प्रारंभ
इटारसी। नववर्ष के आगाज के साथ ही स्थानीय वृंदावन गार्डन में रविवार से संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा प्रारंभ हुई। प्रथम दिवस पर सुबह न्यास कॉलोनी स्थित साई बाबा मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गयी।
प्रथम दिवस की कथा में कथाव्यास पंडित अनिल मिश्रा ने कथा का महत्व बताते हुए शिवपुराण की महिमा सत्संग की महिमा बताई। उन्होंने मनुष्य जीवन का महत्व बताते हुए कहा कि मनुष्य जीवन प्रभु कृपा से मिला है, जिसका एकमात्र उद्देश्य भगवान की भक्ति करना है और इस भवसागर से पार जाना है। परंतु मनुष्य संसार में आकर सुखों के पीछे भागता है तो पूरा जीवन गवा देता है। मनुष्य को चाहिए कि समय निकालकर निरंतर भगवान की भक्ति करें।
अपने जीवन का कल्याण करें। इसी के साथ देवराज मुक्ति की कथा, चंचला बैराग्य एवं उसके कल्याण की कथा एवं श्रोता वक्ता के नियम की कथा सुनाई। कथाव्यास पंडित मिश्रा ने कहा कि भगवान शिव भाग्य को बदलने का सामथ्र्य रखते हैं, इसलिए मनुष्य को भगवान शिव की आराधना करना चाहिए। पाप तभी तक ठहरता है जब तक शिव की कथा ना सुनी हो शिव महापुराण सुनने से सारे पाप और विकार समाप्त हो जाते हैं। कथा शुभारंभ अवसर पर आयोजके सेवन स्टार क्लब के जसवीर सिंह छाबड़ा, जगदीश मालवीय, शरद गुप्ता, अशोक खंडेलवाल, मनोज सोनी, अंशुल अग्रवाल एवं नितिन व्यास परिवार सहित उपस्थित रहे वहीं कथा श्रवण करने बड़ी संख्या में जनमानस भी उपस्थित रहे।