इटारसी। मध्य रेल (Central Railway), सोलापुर मंडल (Solapur Division) में रेल लाइन दोहरीकरण (Rail Line Doubling) के तहत अकोलनेर-सारोला ब्लॉक सेक्शन (Akolner-Sarola Block Section) में प्री-नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग (Pre-Non/Non Interlocking) कार्य के चलते गाड़ी संख्या 22172-/22171 रानी कमलापति-पुणे-रानी कमलापति हमसफर एक्सप्रेस (Rani Kamlapati-Pune-Rani Kamlapati Humsafar Express) तथा गाड़ी संख्या 02132/02131 जबलपुर-पुणे-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल (Jabalpur-Pune-Jabalpur Express Special) ट्रेन को दोनों दिशाओं में एक-एक ट्रिप निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।
गाड़ी संख्या 22172 रानी कमलापति-पुणे हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 23 सितंबर 2023 को तथा गाड़ी संख्या 22171 पुणे-रानी कमलापति हमसफर एक्सप्रेस 24 सितंबर 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02132 जबलपुर-पुणे एक्सप्रेस स्पेशल 24 सितंबर 2023 को तथा गाड़ी संख्या 02131 पुणे-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल 25 सितंबर 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।