[prisna-google-website-translator]

---Advertisement---
Learn Tally Prime

हमसफर एक्सप्रेस तथा जबलपुर-पुणे एक्सप्रेस स्पेशल एक-एक ट्रिप निरस्त

By
On:
Follow Us

इटारसी। मध्य रेल (Central Railway), सोलापुर मंडल (Solapur Division) में रेल लाइन दोहरीकरण (Rail Line Doubling) के तहत अकोलनेर-सारोला ब्लॉक सेक्शन (Akolner-Sarola Block Section) में प्री-नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग (Pre-Non/Non Interlocking) कार्य के चलते गाड़ी संख्या 22172-/22171 रानी कमलापति-पुणे-रानी कमलापति हमसफर एक्सप्रेस (Rani Kamlapati-Pune-Rani Kamlapati Humsafar Express) तथा गाड़ी संख्या 02132/02131 जबलपुर-पुणे-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल (Jabalpur-Pune-Jabalpur Express Special) ट्रेन को दोनों दिशाओं में एक-एक ट्रिप निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।

गाड़ी संख्या 22172 रानी कमलापति-पुणे हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 23 सितंबर 2023 को तथा गाड़ी संख्या 22171 पुणे-रानी कमलापति हमसफर एक्सप्रेस 24 सितंबर 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02132 जबलपुर-पुणे एक्सप्रेस स्पेशल 24 सितंबर 2023 को तथा गाड़ी संख्या 02131 पुणे-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल 25 सितंबर 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!