नर्मदापुरम। शासकीय कन्या महाविद्यालय (Government Girls College) में युवा दिवस (Youth Day) के अंतिम दिवस पर प्रश्नमंच प्रतियोगिता में चार टीमों ने भाग लिया। प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा (Principal Dr. RS Mehra) ने कहा कि महाविद्यालय में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता छात्राओं के व्यक्तित्व विकास एवं आत्मविश्वास को बढ़ाने हेतु अवसर प्रदान करती है।
संयोजक डॉ. संजय आर्य ((Coordinator Dr. Sanjay Arya)) ने कहा कि छात्रायें कड़ी मेहनत व लगन से आगे जिला, विश्वविद्यालय एवं राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर महाविद्यालय एवं समाज को गौरवान्वित करें। युवा उत्सव प्रभारी पूनम साहू ने कहा कि युवा उत्सव छात्राओं में छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने हेतु मंच प्रदान करता है तथा उन्हें अपने कला एवं संस्कृति को बनाये रखने व निरंतर इससे जुड़े रहने की प्रेरणा देता है।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मनस्वी ठाकुर, खुशी महालहा, रुचिता पताड़े ने प्राप्त किया। द्वितीय गरिमा परसाई, निशा यादव, नेहा सैनी एवं तृतीय स्थान श्रेया आरभी, स्नेहा नागर, कंचन प्रजापति यादव ने प्राप्त किया। इस अवसर में डॉ. श्रीमती मंजरी अवस्थी, स्नेहांशु सिंह, रविन्द्र चौरसिया, डॉ. मुकेश विष्ट, डॉ. हर्षा शर्मा, पूनम साहू. डॉ. श्रद्धा जैन, तरुणा तिवारी, हेमंत गोहिया, प्रिया कलोसिया, शोभा मीना, क्षमा वर्मा, करिश्मा कश्यप सहित सभी छात्रायें उपस्थित थीं।