इटारसी। रोड के डामरीकरण का इस स्तर का घटिया निर्माण मैंने आज तक नहीं देखा, जब मौके पर पहुंचा तो रोड की गुणवत्ता तो माना थी ही नहीं, ऐसा लग रहा था कि डामर की नहीं मिट्टी की रोड बन रही है।
यह आश्चर्यजनक बात पश्चिम मध्य रेलवे जोन के रेल उपयोगकर्ता समिति के सदस्य राजा तिवारी ने कही। उन्होंने आज नयायार्ड से इटारसी रोड निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। राजा तिवारी ने कहा कि भारी भ्रष्टाचार एवं जनता के मेहनत के पैसे का दुरुपयोग हो रहा है। अधिकारियों की मिलीभगत चिंता का और जांच का विषय है।
उन्होंने कहा कि सांसद उदय प्रताप सिंह के अथक प्रयास से 3.30 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए थे। इन पैसों का सदुपयोग होना था, जो संभव नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि इस घटिया निर्माण से सांसद उदय प्रताप सिंह को अवगत कराया जाएगा।