इटारसी। आबकारी आयुक्त, कलेक्टर नीरज सिंह के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में अवैध शराब भटि्टयों पर धरपकड़ अभियान जारी है। सोमवार को शहर के सूरज गंज, बालाजी मंदिर क्षेत्र में दबिश देकर हाथभट्टी कच्ची मदिरा एवं महुआ लाहन बरामद किया गया। 35 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा एवं झाड़ियों में छिपाकर रखे हुए कुप्पों में भरा हुआ 1500 किलोग्राम महुआ लाहन मौके से बरामद किया गया। बरामद महुआ लाहन का नमूना लेकर मौके पर नष्ट किया गया। तीन प्रकरण दर्ज कर करीब एक लाख रूपये की अवैध शराब एवं महुआ बरामद हुआ।
कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक राजेश साहू, सुयश फौजदा, रघुवीर सिंह राठौर, मुख्य आरक्षक राम दत्त शर्मा, आरक्षक मदन सिंह रघुवंशी, धर्मेंद्र बारंगे, विकास लोखंडे, नगर सैनिक संतोष शुक्ला शामिल रहे।