एक लाख 88 हजार रुपए की अवैध शराब एवं सामग्री जब्त

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। आबकारी उडऩदस्ता टीम ने नर्मदापुरम शहर, इटारसी एवं माखन नगर में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही कुल 115 लीटर कच्ची हाथभट्टी शराब तथा कुल 1650 किलोग्राम महुआ लहान जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की है। जब्त अवैध सामग्री की अनुमानित कीमत 188000 रुपए बतायी गयी है।

आगामी विधानसभा निर्वाचन पूर्व अवैध शराब के निर्माण, परिवहन, संग्रहण और विक्रय को रोकने कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन विशेष आबकारी उडऩदस्ता टीम द्वारा अवैध मदिरा के बिक्री, निर्माण, परिवहन एवं संधारण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी उडऩदस्ता टीम इटारसी द्वारा बालाजी मंदिर एवं नाला मोहल्ला क्षेत्र में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही में 25 लीटर हथभट्टी मदिरा एवं 150 किलो ग्राम लाहन जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण कायम किए। जब्त सामग्री की अनुमति कीमत 20000 रुपए है।

वृत्त नर्मदापुरम बी के माखन नगर के ग्रामीण अंचल ग्राम चपलासर एवं तवा नदी के किनारे अवैध मदिरा की धार पकड़ के लिए तलाशी एवं दबिश की कार्रवाई की गई। जिसमें ग्राम चपलासर तथा पास में तवा नदी के किनारे कुल मिलाकर 1300 किलोग्राम लावारिस अवैध महुआ लहान शराब बनाने योग्य बरामद किया जो मौके पर नाले में फैलाकर शराब बनाने के अयोग्य किया तथा लगभग 35 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त एवं नर्मदापुरम शहर में बीटीआई से 55 लीटर कच्ची हाथ भट्टी शराब तथा 200 किलोग्राम महुआ लाहान जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश प्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

कार्रवाई में आबकारी उडनदस्ता प्रभारी एनपी सिंह सहायक जिला आबकारी अधिकारी आबकारी उपनिरीक्षक सुयश फौजदार, वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, केके पडरिया आबकारी मुख्य आरक्षक रामदत्त शर्मा, आबकारी आरक्षक विकास लोखंडे, भावना यादव एवं गणपत, प्रधान आरक्षक रघुवीर निमोदा, मदन रघुवंशी, नगर सैनिक रामावतार यादव का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!