इटारसी। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश प्रवक्ता व होशंगाबाद संभाग के संभागीय मीडिया विभाग प्रभारी राजकुमार केलू उपाध्याय ने बेमौसम बारिश अतिवृष्टि, ओलावृष्टि से किसानों की नष्ट फसलों का मुआवजा शीघ्र देने की मांग सरकार से की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कृषि मंत्री द्वारा केवल सर्वे व मुआवजा के झूठे आश्वासन दिए जा रहे हैं, कहीं भी राजस्व अमले की सर्वे टीमों का कोई अता-पता नहीं है जहां किसानों की 50 प्रतिशत तक फसलें नष्ट हो गई हैं। डंगरवाडी लगाने वाले किसानों को भी नुकसान हो गया है।
उन्होंने प्रदेश सरकार और केंद्र से मांग की है कि नुकसान वाले इलाकों में सिंचित रकबा के आधार पर किसानों व डंगरवाड़ी लगाने वालों को भी तत्काल आपदा कोष से मुआवजा दिया जाए।