– मां दुर्गा, मां काली, महाकाल के जयकारों से गूंज रहा विसर्जन स्थल
इटारसी। नगरपालिका परिषद इटारसी (Municipal Council Itarsi) द्वारा मेहरागांव नदी (Mehrgaon River) पर प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए कृतिम कुंड बनाया गया है। यहां पर बडी संख्या में भक्त प्रतिमा लेकर विसर्जन के लिए आ रहे हैं।
नगर पालिका ने यहां पर कृतिम कुंड में प्रतिमा विसर्जन के लिए हाईड्रा मशीन (Hydra Machine) की व्यवस्था कर रखी है। जिसमें बड़ी प्रतिमाएं रखकर कृत्रिम कुंड में विर्सजन किया जा रहा है। यहां के पार्षद कुंदन गौर (Kundan Gaur), शुभम गौर (Shubham Gaur) ने बताया कि पूरा विसर्जन स्थल माता महाकाली (Mata Mahakali), माता दुर्गा (Mata Durga), महाकाल (Mahakal) के जयकारों से गूंज रहा है।
हर कोई आकर यहां नगरपालिका की व्यवस्थाओं की प्रशंसा कर रहा है। नगरपालिका के उपयंत्री आदित्य पांडे (Deputy Engineer Aditya Pandey) ने बताया कि यहां प्रतिमा विसर्जन के लिए सारी चीजें उपलब्ध हैं।